'एआई के युग में हर सप्ताह टेक्नोलॉजी अपडेट होती है', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

'एआई के युग में हर सप्ताह टेक्नोलॉजी अपडेट होती है', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

रियो डी जेनेरियो, 6 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर हैं। वह अपनी यात्रा के चौथे पड़ाव में ब्राजील पहुंचे हैं, जहां उन्होंने रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्राजील की अध्यक्षता में ब्रिक्स के अंतर्गत सहयोग को नई गति और उर्जा मिली है, और इसके लिए राष्ट्रपति लूला की दूरदर्शिता तथा उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।

मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार

July 6, 2025 10:20 PM

छिंदवाड़ा, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जाने वाली कई योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। जिले के सबसे निचले इलाके तक, जिसे पातालकोट कहा जाता है, सरकार की तरफ से सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। आदिवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी, बिजली जैसी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं।

‘भाग मिल्खा भाग’ से 'रंग दे बसंती' तक, एंटरटेनमेंट के साथ सोशल मैसेज देने वाले फिल्ममेकर

July 6, 2025 4:59 PM

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। 'रंग दे बसंती' हो या 'भाग मिल्खा भाग', ये फिल्में अलग ही मैसेज देती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दमदार, मजेदार और शानदार कहानियों के साथ ही संवेदनशील निर्देशन से दर्शकों का दिल जीतने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा का 7 जुलाई को जन्मदिन है।

  • 'गांधीवाला' कहकर पुकारे गए थे दिलीप कुमार, जेल में की थी भूख हड़ताल

    July 6, 2025 4:49 PM

    मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने पांच दशकों से भी लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को नई पहचान दी। उनकी हर फिल्म, हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया। वह जब पर्दे पर आते थे, तो लोग सांसें थाम लेते थे। 'ट्रैजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को जितना प्यार फिल्मी दुनिया में मिला, उतनी ही इज्जत उन्हें आम लोगों और राजनेताओं के बीच भी मिली। लेकिन इतनी शोहरत और इज्जत के बाद भी उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय आया, जब उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। यह किस्सा किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि उनकी असल जिंदगी का सच है। इसका जिक्र उन्होंने खुद अपनी आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में किया है।

  • 'पंचायत सीजन 5 की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है'... फैंस के लिए नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा

    July 6, 2025 4:08 PM

    मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। हिट वेब सीरीज 'पंचायत' में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सीरीज के सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है।

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मंडी में कंगना की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

    July 6, 2025 3:54 PM

    शिमला, 6 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है। इस त्रासदी के बाद अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत नुकसान और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताने अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा।

July 6, 2025 5:30 PM

Rubina Dilaik ने शेयर किया अपनी Twins Baby के साथ खास वीडियो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी जुड़वां बेटियों के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों बच्चियां अपने नन्हें-नन्हें कदमों से चलती दिख रही हैं, और उनका मासूमियत भरा अंदाज़, देखने वालों का दिल जीत रहा है।

भारत-इंग्लैंड : एजबेस्टन में 'गोल्डन चांस', फैंस को दूसरे टेस्ट में अब जीत का इंतजार

July 6, 2025 3:33 PM

फिरोजाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रचने के करीब है। भारत इस वक्त एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेल रहा है, जिसे जीतने से टीम इंडिया महज सात विकेट दूर है। भारत ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की मजबूत स्थिति देखते हुए युवा क्रिकेटर्स का मानना है कि टीम इंडिया के पास जीतने का शानदार मौका है।